(क) केशव ने झुँझलाकर कहा ---------

(ख) केशव रोनी सूरत बनाकर बोला -------


(ग) केशव घबराकर उठा -------


(घ) केशव ने टोकरी को एक टहनी से टिकाकर कहा-------


(घ) श्यामा ने गिड़गिड़ाकर कहा-------------


ऊपर लिखे वाक्यों में रेखांकित शब्दों को ध्यान से देखो। ये शब्द रीतिवाचक क्रियाविशेषण का काम कर रहे हैं, क्योंकि ये बताते हैं कि कहने, बोलने और उठने की क्रिया कैसे हुई। ‘कर’ वाले शब्दों के क्रियाविशेषण होने की एक पहचान यह भी है कि ये अक्सर क्रिया से ठीक पहले आते हैं। अब तुम इन पाँच क्रियाविशेषणों का वाक्यों में प्रयोग करो।




1